जोधपुर। जोधपुर-देचू रोड पर एक सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। इस दौरान तेज स्पीड में आ रही स्कॉर्पियो ने KIA को टक्कर मार दी। हादसे में पेट्रोल पंप मालिक और उसकी पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए। हादसा रविवार शाम पांच बजे का है। हादसा देचू थाने के जोधपुर-जैसलमेर हाईवे के पास अनोप सिंह नगर में हुआ। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। हादसे में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कॉर्पियो की टक्कर से KIA कार करीब 20 फीट उछलकर सड़क किनारे जा गिरी।
जानकारी के अनुसार रमेश पालीवाल का देचू थाना क्षेत्र के जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर अनोप सिंह नगर में पेट्रोल पंप है। रविवार शाम को वे अपनी पत्नी के साथ पेट्रोल पंप से निकल जोधपुर के लिए निकले थे। पंप के चार किलोमीटर आगे निकलते ही पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी KIA कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो की टक्कर लगते ही उनकी KIA कार हवा में उछलकर सड़क किनारे पलटी खा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोग भी गंभीर घायल हो गए। रमेश पालीवाल और उनकी पत्नी को देचू के सरकारी हॉस्पिटल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। हादसे में दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्कॉर्पियो कार सवार दोनों युवक पोकरण के लुना गांव जा रहे थे। इस टक्कर के बाद स्कॉर्पियो भी 60 मीटर आगे जाकर स्पीड में पलट गई। इसमें एक घायल के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे जोधपुर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद देचू पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्रेन की मदद से दोनों कारों को साइड में किया।