Explore

Search

July 7, 2025 10:18 pm


हाईवे पर अवैध कट बनाने वालों के खिलाफ होगी एफआईआर : जयपुर-आगरा हाइवे पर कैमरों से गहन मॉनिटरिंग के लिए लागू हो सकती है एटीएमएस प्रणाली

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जयपुर-आगरा हाइवे सहित जिलेभर में सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। समिति की गत बैठकों में कलेक्टर एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की तह में जाकर सुरक्षित यातायात के लिए ठोस उपाय करने के निर्देश दिए थे। इस पर एनएचएआई ने अवैध मीडियन कट को हटाने की कार्यवाही की और सर्वे कर ब्लेक स्पोट्स चिह्नित किए। ऐसे ब्लेक स्पोट्स पर आवश्यक पुलियाएं बनाने पर चर्चा की गई। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि सभी दुर्घटना संभावित स्थलों पर समुचित लाइट व्यवस्था का कार्य शीघ्र शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जयपुर-आगरा हाइवे पर कैमरों से गहन मॉनिटरिंग के लिए एटीएमएस प्रणाली की बजट घोषणा की गई है।

कलेक्टर ने हाइवे पर मीडियन पर अवैध कट करने वालों को चिह्नित कर नामजद मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे पर निर्धारित लेन एवं शेल्टर में ही बसें रुकवाने के निर्देश दिए। मांग अनुरूप हर समय क्रेन एवं फायर ब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एनएचएआई और सार्वजनिक निर्माण विभाग ने विभिन्न स्थानों पर रोड मार्किंग कर सांकेतिक बोर्ड लगाए हैं। पुलिस विभाग इनकी जांच कर लें तथा अन्य स्थानों पर और रोड मार्किंग एवं सांकेतिक बोर्ड लगाने की जरूरत महसूस हो तो उसके बारे में अवगत करा दें। बैठक में ‘आई रेड’ पोर्टल पर एक्सीडेंट डाटा अपलोड करने सहित जिलेभर के हाइवे पर सड़क दुर्घटनाएं रोककर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने दुर्घटना में जान बचाने वालों को प्रेरित करने के लिए ‘गुड सेमेरिटन’ योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत दुर्घटना होने के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने वालों को 10 हजार रुपए नकद और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इन्हें उपखंड अधिकारी, थानाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सत्यापित करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को आपातकालीन परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने की प्रेरणा मिलेगी। बैठक में जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र कुमार मीणा, एएसपी गुरशरण राव, एसडीएम मूलचंद लूणिया, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा तथा एनएचएआई, सार्वजनिक निर्माण विभाग, यातायात विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर