श्री द्वारिकाधीश मंदिर प्रजापति समाज की कार्यकारिणी का गठन भीलवाड़ा । प्रजापति समाज द्वारा निर्मित श्री द्वारकाधीश मंदिर समिति का गठन किया जिसमे अध्यक्ष रतन लाल प्रजापत व संरक्षक समाज के बंशीलाल नागा निर्वाचित हुए। अध्यक्ष रतनलाल मंडीवाल (प्रजापत) ने मंदिर कार्यकारिणी का गठन किया। संरक्षकः बंशीलाल नागा, कान्हा झांतल, मिट्ठू नागा, माधु छापरी, देबी लाल आकोला, बंशी, कालू सोनियाणा देबी, कालू जी, जानू गाडरमाला, नारायण पूर, देबी मोमी वाला उपाध्यक्ष:- देबी बागोर, जमना मेजा, गोपाल, जगदीश पुर, गोपाल हमीरगढ़ कोषाध्यक्ष:- भंवर पितास सह कोषाध्यक्ष:- राजकुमार सचिव:- नारायण कपूरपुरा सहसचिव:- रतन किशनो की खेडी मंत्री:- सत्यनारायण मेजा, रामचंद्र गुंदली, रामेश्वर हमीरगढ़, कैलाश पुर, गोपाल छोटी हरणी, मेघराज खेड़लिया, रामेश्वर हलेड महामंत्री:- हिरा मण्डपिया, गोविंद, नारायण आटुण, गोपाल मण्डपिया संगठनमंत्री:- रतन खेडलिया, श्रवण गुरलां, चंपा खेडलिया, बालू नाथडियास, कालू, भेरुजी सुवाणा, श्याम पांसल प्रचार प्रसार मंत्री:- दिनेश, जुगनू, सोहन, रामचंद्र कानून मंत्री:- चुन्नी, लादू मांडल, किशन वरिष्ठ कार्यकर्ता:- बद्री लाल पालड़ी, गोपाल सुवाना, सांवरमल बनेड़ा, जगदीश दांतल, पप्पू, बालू सांगानेर, प्रहलाद, गोपाल भीलवाड़ा , भैरू, माधु बड़ी हरणी, महावीर खेड़लिया, छितर आरजिया, बक्षु भोली, बाबूलाल, कैलाश मंगरोप, हरि बिलिया, शंकर नौगांवा, उदयलाल, देबी लाल आकोला, बंशी, प्रभु, रूपाहेली, प्रभु, राधेश्याम पांसल, रामेश्वर दरीबा, भेरु राजौला, संपत, नारायण बोरडा हैं
लेटेस्ट न्यूज़
तेज धमाके के साथ अचनाक बाथरूम ध्वस्त : 60 मीटर दूर जाकर गिरा दरवाजा, आसपास के लोगों में मची हड़कंप
November 22, 2024
12:00 pm
बरसाती पानी ने खराब की किसानों की सैकड़ों बीघा भूमि : बोले- घास भी नहीं उगती, खेती छोड़ करना पड़ रहा दूसरा काम
November 22, 2024
11:56 am
आसींद से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के मुआवजा के भंवर में फंसा
November 22, 2024
11:56 am
श्री द्वारिकाधीश मंदिर प्रजापति समाज की कार्यकारिणी का गठन भीलवाड़ा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान