ज़िला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के भीलवाड़ा में पदभार ग्रहण करते ही भीलवाड़ा सर्कल। के थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों में व ब्याज माफियाओं में मचा हड़कंप।हिस्ट्रीशीटरों ने किया जुर्म कबूल और आइंदा। कोई भी अपराध नहीं करने के लिए दिया अपना वक्तव्य।इन सभी चीजों को देखते हुए भीलवाड़ा की आम जनता व। लोगों के बीच में। जो इनका आतंक व्याप्त है उससे निश्चय ही लगता है कि अब छुटकारा मिलेगा। भीलवाड़ा में वर्तमान में ब्याज माफियाओं का जो एक बहुत बड़ा रैकेट है जिसमें कई लोगों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है उनसे भी अब लगता है कि एक होनहार जावाज अफसर के आने से ब्याज माफियाओं पर भी लगेगी लगाम…..? लेकिन सूत्रों की मानें तो भीलवाड़ा में जो ब्याज माफिया है उसकी एक बहुत बड़ी चेन है …..?
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan