जोधपुर। बाबा ग्रुप व माली नारी शक्ति के तत्वावधान मे होने जा रहा है
सैनिक क्षत्रिय गरबा महोत्सव 2024 इस कार्यक्रम का आयोजन 11 अक्टूबर शुक्रवार को S. B होटल NLU के पीछे मण्डोर मे होने जा रहा है कार्यक्रम संचालक सानन्द गहलोत ने बताया की यह
मण्डोर क्षेत्र का सबसे अनोखा गरबा आयोजन होगा।
इस अवसर पर बड़े गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम संचालन टीम का गठन हुआ जिसमे मुकेश गहलोत, मधु गहलोत, निधि गहलोत, स्नेहा, मेहुल, अंकित,
कौशिक, रौनक, कुनाल, धीरज, भरत, आयुष को कार्यभार सौपा
गया।