धौलपुर। नींद की झपकी आने पर ऑटोमैटिक गाड़ी के ब्रेक लगेंगे। इससे पहले आपको अलर्ट के तौर पर अलार्म भी सुनाई देगा और मुंह पर पानी का फव्वारा भी आएगा। दरअसल, भीलवाड़ा में हाल ही राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी हुई। इसमें प्रदेशभर से आने वाले स्टूडेंट के मॉडल को शामिल किया गया है। इसमें दो मॉडल एंटी स्लिप गॉगल को दूसरे और सुसाइड रोकने के लिए स्प्रिंग लोडेड रोड से बने पंखे को तीसरा स्थान मिला है। वहीं, बाइक राइडर के लिए खास रूप से तैयार किए गए हेलमेट को भी काफी सराहा गया है। टॉप थ्री में शामिल दो मॉडल को अब नेशनल लेवल पर प्रदर्शित किया जाएगा।
पहला मॉडल: सड़क दुर्घटनाओं को रोकेगा एंटी स्लिप गॉगल
भीलवाड़ा में आयोजित बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में दूसरा स्थान हासिल करने वाले धौलपुर की संस्कार एकेडमी के आठवीं क्लास के छात्र अलक शरीफी के एंटी स्लिप गॉगल को जमकर सराहा गया है। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए बनाया गया मॉडल नींद की झपकी आने पर सड़क दुर्घटना को रोकने में कारगर साबित होगा।
शरीफी ने बताया कि नींद की झपकी आने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एंटी स्लिप गॉगल तैयार किया है। यह चश्मा लगाकर ड्राइव करते समय ड्राइवर को झपकी आने के दूसरे सेकेंड में तेज अलार्म बजेगा। अगर 2 सेकेंड बाद भी ड्राइवर की आंख नहीं खुलती है तो तीसरे सेकेंड में चश्मे से निकला पानी ड्राइवर के चेहरे पर छिड़काव कर देगा। इसके बाद भी ड्राइवर की आंखें नहीं खुली तो चौथे सेकेंड में गाड़ी ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी।
एक्सीडेंट की न्यूज पढ़कर आया आइडिया
शरीफ ने बताया- एक बार मैंने न्यूज पेपर में पढ़ा की ड्राइवर को झपकी आने से कार सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों की जान चली गई। इसके बाद मैंने सोचा की ऐसा सिस्टम बनाया जाए, जिससे झपकी आने पर ड्राइवर की जान बचाई जा सके। यह आइडिया मैंने अपने पिता और स्कूल टीचर को बताया। उनके सहयोग से ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया। कार से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ‘एंटी स्लिप गॉगल’ बनाया और बाइक से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए सेफ्टी हेलमेट बनाया है।
बाइक राइडर के लिए सेफ्टी हेलमेट
बाइक राइडर के लिए सेफ्टी हेलमेट बनाया है। इस हेलमेट में चिप लगाकर बाइक से अटैच किया जाता है। हेलमेट लगाने के बाद हेलमेट की बेल्ट बांधने पर ही बाइक स्टार्ट होगी।
दूसरा मॉडल : सुसाइड को रोकेगा स्प्रिंग लोडेड रोड से बना पंखा
विज्ञान मेले में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में तीसरा स्थान हासिल करने वाली इकरा स्कूल की छात्रा अनन्या यादव का मॉडल भी जमकर सराहा गया है। छात्रा ने मानसिक तनाव में फंदा लगाने वाले लोगों को खुदकुशी से रोकने के लिए स्प्रिंग लोडेड रोड से एक ऐसा पंखा तैयार किया है, जो आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के वजन के साथ ही तेज अलार्म बजाकर नीचे जमीन तक आ जाता है। जिससे आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोका जा सकता है।
अब राष्टीय स्तर पर करेंगे प्रदर्शन
जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से 18 से 21 नवंबर तक पीएमश्री गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, मांडल भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इनमें धौलपुर से 12 स्टूडेंट ने भाग लिया। इसमें छात्र अलक शरीफी के एंटी गॉगल को दूसरा और छात्रा अनन्या यादव के मॉडल को तीसरा स्थान मिला है। राज्य स्तर पर चयनित धौलपुर की दोनों बाल वैज्ञानिक अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगे।