जयपुर। जिले में क्रिकेटर टूर्नामेंट के दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ की मौत हो गई। बुधवार को जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित विनायक क्रिकेट ग्राउंड में वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट चल रहा था। इस दौरान पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ (58 वर्ष) मैच के दौरान गश खाकर बीच मैदान में गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई।
मैच के दौरान मौजूद रहे पूर्व रणजी क्रिकेटर नलिन जैन ने बताया- बॉलिंग का ओवर पूरा कर यश गौड़ स्क्वायर लैग पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ग्राउंड पर गिर गए। ग्राउंड में मौजूद सभी खिलाड़ी यश के पास पहुंचे। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया। इसके बाद भी यश होश में नहीं आए। उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नलिन ने बताया- जैसे ही हम यश को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टर ने कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मौत होने की पुष्टि की।
यश के बचपन के दोस्त नलिन जैन के ने बताया- यश जिंदादिल और बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें क्रिकेट खेलने के साथ ही म्यूजिक काफी शौक था। अक्सर वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गाना गाकर सभी को एंटरटेन करते थे। वह अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजक थे।
रणजी टीम में बनाई थी जगह
यश गौड़ लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर थे। 80 के दशक में उनका सिलेक्शन राजस्थान रणजी टीम में भी हुआ था। हालांकि उन्हें प्लेइंग – 11 में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद उनका क्रिकेट के प्रति जुनून कभी कम नहीं हुआ।
बता दें कि यश को क्रिकेट खेलने के साथ ही म्यूजिक काफी पसंद था। उनकी कार में हमेशा माइक और स्पीकर मौजूद रहते थे। वे अपने गाए गानों को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड करते थे। मूल रूप से वैशाली नगर के रहने वाले यश सरकारी कॉन्ट्रैक्टर थे।